अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव पर शहर में कई जगहों पर लगाए जाएंगे सुंदर और भव्य सेल्फी प्वाईंट:सुधा

0
673
MLA SUBHASH SUDHA
MLA SUBHASH SUDHA

अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव से पहले शहर को स्वच्छ बनाने के निर्देश, पिपली से थर्ड गेट और केडीबी रोड की स्वच्छता पर रखना है मुख्य फोकस, शहर के सभी चौकों के सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश, सडक़ों पर रेत, बजरी डालने वालों पर नप लगाएगी जुर्माना, नप अधिकारियों को शहर की सडक़ों पर पैचवर्क करने के दिए निर्देश, विकास कार्यों की गुणवता पर रखना होगा विशेष ध्यान, विधायक सुभाष सुधा ने अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर शहर में मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर भव्य और सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इस कार्य को पूरा करने के लिए नगर परिषद को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस महोत्सव में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु अच्छा संदेश लेकर कुरुक्षेत्र से जाए इस भावना से नगर परिषद के अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा शहर के सभी मुख्य मार्गों को स्वच्छ बनाने, सडक़ों का पैच वर्क पूरा करने तथा चौकों के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष फोकस रखकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
विधायक सुभाष सुधा सर्किट हाउस में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव को लेकर शहर को स्वच्छ बनाने जैसे विषयों पर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया, नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल सहित अन्य अधिकारियों से शहर को स्वच्छ बनाने की रुप रेखा पर चर्चा की है। विधायक ने कहा कि शहर की सडक़ों के निर्माण कार्य तथा अन्य विकास कार्यों को लेकर कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की है। इन विकास कार्यों पर सरकार की मोहर लगते ही शहर की शेष बची विकास से संबंधित समस्याओं को भी दूर कर दिया जाएगा। फिलहाल शहर में जो भी विकास कार्य चल रहा है, नप अधिकारी उन विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का प्रयास करें और नप की तकनीकी टीम निर्माण कार्यों की गुणवता की निरंतर जांच करें, अगर किसी भी स्तर पर गुणवता में कमी पाई जाए तो संबंधित अधिकारी और एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
विधायक ने कहा कि शहर की सभी तिरंगा लाइटों, स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, मार्गों पर चल रहे विकास कार्यों को पूरा किया जाए, शहर में बेसहारा पशुओं को पकडक़र गऊ शालाओं तक पहुंचाने, रेलवे रोड के सौंदर्यीकरण, शहर के सभी फाउंटेन को ठीक करने, सेक्टरों के पार्कों को मेंटेन करने, पार्कों में लोगों की मांग के अनुसार ओपन जिम लगाने जैसे विकास कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2023 का आयोजन 7 से 24 दिसंबर तथा मुख्य कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक चलेंगे। इन कार्यक्रमों  से पहले और बाद में भी नगर परिषद के अधिकारी स्वच्छता पर विशेष फोकस रखेंगे। सभी मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे।
बॉक्स
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले शहर को स्वच्छ बनाने के निर्देश
विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 में देश-प्रदेश से लाखों पर्यटक और श्रद्धालु कुरुक्षेत्र में आएंगे, इसलिए कुरुक्षेत्र शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर स्वच्छता अभियान चलाना होगा। इसके लिए 11 बिंदु भी तय किए है, जहां से रोजाना कचरे का उठान कार्य करना होगा, जिसमें सुंदरपुर पुल के साथ, रोटरी चौक झांसा रोड, जनता स्कूल के पास, अमन पैलेस के पास, भद्रकाली मंदिर के पास, दर्रा खेड़ा पार्क रोड कुटिया के पास, अमीन रोड डा. माधव के पास, सेक्टर 7 व 10 के डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 5 व 7 और 2 व 3 के डिवाइडिंग रोड, मोहन नगर पुल के नीचे के क्षेत्र शामिल है, को स्वच्छ बनाना होगा।
बॉक्स
पिपली से थर्ड गेट और केडीबी रोड की स्वच्छता पर रखना है मुख्य फोकस
महोत्सव के दौरान पिपली से थर्ड गेट और केडीबी रोड की स्वच्छता पर विशेष फोकस रखना होगा। इन दोनों मार्गों को फायर बिग्रेड की गाड़ी के माध्यम से ग्रिलों और पेड़ों को पानी से धोना होगा, वन विभाग की तरफ से पेड़ों की ट्रिमिंग का कार्य करना होगा तथा नगर परिषद की तरफ से दोनों मार्गों को पूर्णत: स्वच्छ बनाना होगा।
बॉक्स
शहर के सभी चौकों के सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
विधायक ने कहा कि शहर के सभी चौकों पर स्टील की ग्रिल लगाकर सभी चौकों और डिवाइडर की मरम्मत का कार्य किया जाए। इन डिवाइडर के पेंटिंग के कार्य को भी पूरा किया जाए। इन चौकों पर महोत्सव के दौरान केडीबी की तरफ से रंग-बिरंगी लाइट या फिर सौंदर्यीकरण का अन्य कार्य किया जाए।
बॉक्स
सडक़ों पर रेत, बजरी डालने वालों पर नप लगाएगी जुर्माना
विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया जाए और जिन लोगों और दुकानदारों ने सडक़ों पर बजरी या रेत डाली हुई है, उनसे अपील की जाए कि जल्द से जल्द सडक़ों से रेत और बजरी सहित अन्य निर्माण सामाग्री को अपने आप उठा लें, इसके बाद नगर परिषद की तरफ से जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरु की जाएगी। इसके अतिरिक्त पिपली से पुराने बस स्टैंड तक सडक़ों के दोनों तरफ लोगों से भी अपील की जाए कि जल्द से जल्द सडक़ों से अतिक्रमण हटाने का काम करें।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here