कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस ने छीनाझपटी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोप में मोहित कुमार व कृष्ण कुमार वासीयान रायतखाना जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 9 मार्च 25 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में दर्राखेडा थानेसर वासी महिला ने बताया कि दोपहर में वह अपने घर से बाजार गई थी। दुकान बन्द होने के कारण वह वापस घर आ रही थी। जब वह गोल्डन स्वीट हाउस के पास पहुंची तो पीछे से पैदल आ रहे दो लड़कों ने उसके हाथ से पर्स छीन कर मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
दिनांक 12 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश मे मामले की गहनता से जांच करते हुए उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम की टीम ने छीनाझपटी के आरोप में मोहित कुमार व कृष्ण कुमार वासीयान रायतखाना जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से मोबाईल, पर्स व नगदी बरामद हुई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।
