कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार तथा पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल अम्बाला श्री शिवास कविराज के मार्ग-निर्देश में जिला में अपराधियों व अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिये रात्रि चैंकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में जिला पुलिस रात्रि नाकाबंदी करके चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चैक कर रही है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिला पुलिस द्बारा प्रतिदिन जिला में 9 स्थानों पर नाकाबंदी करके चैंकिंग की जा रही है।
बॉक्स:-
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि जिला पुलिस द्बारा संदिग्ध गतिविधियों को रोकने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा आमजन में विश्वास पैदा करने के लिये रात्रि चैंकिग अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नाका व गस्त पुलिस पार्टियों को चैक करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी की डयूटी लगाई गई है। चैकिंग डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही पुलिस कर्मचारियों को यह भी हिदायत की गई है कि वह जनता से तालमेल रखते हुए आम नागरिकों के बीच रहकर सुरक्षा व भाईचारा बढाने के उद्देश्य से मुस्तैदी से अपनी डयूटी करेंगे । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जनता पुलिस की आंख-कान-नाक बनकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार के चैकिंग अभियान भविष्य में जारी रहेंगे ।
