अपहरण मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
605
अपहरण KIDNAP
अपहरण KIDNAP

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना शहर थानेसर की टीम ने अपहरण करने के आरोप में अनिकेत पुत्र रामदीया वासी चन्दाना गेट कैथल, राजकुमार पुत्र शिव कुमार व बलवन्त गौङ पुत्र नेकी राम शर्मा वासीयान चन्दाना गेट कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 16 अक्तूबर 2023 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में प्रदीप कुमार पुत्र संजीव कुमार वासी मेहलां वाली जिला यमुनानगर ने बताया कि दिनांक 16 अक्तूबर 2023 को दोपहर को वह अपने दोस्त नवीन बंसल वासी लक्ष्मण कालोनी कुरुक्षेत्र के साथ नये बस अड्डा पर बीङी सिगरेट के खोखा पर खङा था। नवीन सिगरेट के पैसे लेने के लिए गाङी के पास गया । उसी समय राजकुमार पुत्र शिव कुमार वासी चन्दाना गेट कैथल के साथ दो व्यक्ति आए और गाङी की चाबी मांगने लगे । उन्होंने चाबी देने से ईन्कार किया तो आरोपियों ने जबरदस्ती पकङकर उनको अपनी कार में डालकर मोहन नगर कुरुक्षेत्र की तरफ ले जाने लगे । गाङी में उसके तथा दोस्त नवीन के साथ उन्होंने मारपीट की । जब वह बिरला मन्दिर के पास पहुंचे तो वह गाङी से कूद गया । आरोपी उसके दोस्त नवीन को लेकर थर्ड गेट की तरफ भाग गये । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सैक्टर-7 पुलिस चौंकी के सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार को सौंपी गई ।

            दिनांक 17 अक्तूबर 2023 को सैक्टर-7 चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, मुख्य कर्म सिंह व दीपक कुमार की टीम ने अपहरण करने के आरोपी में अनिकेत पुत्र रामदीया वासी चन्दाना गेट कैथल, राजकुमार पुत्र शिव कुमार व बलवन्त गौङ पुत्र नेकी राम शर्मा वासीयान चन्दाना गेट कैथल को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी अनिकेत व राजकुमार को कारागार भेज दिया व आरोपी बलवन्त गौङ को 01 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here