अब एलएनजेपी नागरिक अस्पताल में मरीजों को मिलेगी एमआरआई की सुविधा–सुभाष सुधा

0
34
SUBHASH SUDHA
SUBHASH SUDHA
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार निजी संस्थान आगामी एक माह में अस्पताल मेंं स्थापित करेगा एमआरआई मशीन
बीपीएल धारकों, सरकारी कर्मचारियों व गरीब लोगों की मिलेगी नि:शुल्क सेवा
आम नागरिक से भी बाजार के मुकाबले एक तिहाई बचेगा खर्चा
कुरुक्षेत्र, 23 सिंतबर। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अब एलएनजेपी नागरिक अस्पताल में मरीजों को एमआरआई की सुविधा मिलेगी। इस नागरिक अस्पताल में निजी कंपनी द्वारा आगामी एक माह के अंदर एमआरआई मशीन स्थापित कर दी जाएगी। इसके लिए अस्पताल के अधिकारियों और निजी कंपनी के बीच तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। इस अस्पताल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार ही एमआरआई मशीन स्थापित की जा रही है।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार प्रदेश के हर जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में हर प्रकार की बीमारी का इलाज किया जाएगा। इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल का भी चयन किया गया है। इस नागरिक अस्पताल में जल्द ही हर प्रकार की बीमारी का ईलाज संभव हो पाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जोर शोर से तैयारियां चल रही है और आने वाले कुछ ही दिनों में इस योजना को अमलीजामा पहना दिया जाएगा और नागरिक अस्पताल में हर प्रकार की बीमारी का नि:शुल्क इलाज संंभव हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में आगामी एक माह में एमआरआई मशीन को स्थापित कर दिया जाएगा। इस मशीन को निजी कंपनी द्वारा स्थापित किया जाएगा और इस पर कंपनी द्वारा लगभग 6 करोड का बजट भी खर्च किया जाएगा। इस कंपनी के अधिकारी ने सीएमओ डा. सुखबीर सिंह से मिलकर अस्पताल में जगह चिन्हित करने के साथ साथ तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली है। इस मशीन के लगने के साथ एमआरआई के लिए मरीजों को पंचकुला या अन्य जगहों पर रैफर नहीं किया जाएगा। इस अस्पताल में गरीबों, बीपीएल कार्ड धारकों, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का एमआरआई नि:शुल्क किया जाएगा। इसके अलावा आम नागरिक से भी बाजार के मुकाबले एक तिहाई पैसा लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here