कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 3 भगौङे आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने भगौङे आरोपी अमनदीप सिंह वासी नन्द कालोनी पेहवा कुरुक्षेत्र, राज्य अपराध शाखा के भगौङा पकङो प्रकोष्ठ की टीम ने आरोपी रमेश कुमार वासी पटियाला बैंक कालोनी अमीन रोङ थानेसर तथा आरोपी मनोज वासी बेरी जिला झज्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह वासी मॉडल टाऊन पेहवा हाल नन्द कालोनी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को वर्ष 2008 के अवैध शराब रखने के मामले में रजनी कौशल एसडीजेएम पेहवा की अदालत से दिनांक 15 जून 2010 को भगौडा आरोपी घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 174ए के तहत थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके दिनांक 09 अक्तूबर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक बलवन्त सिंह की टीम ने भगौङे आरोपी अमनदीप सिंह को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।
एक अन्य मामले में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार पुत्र सन्त लाल वासी पटियाला बैंक कालोनी अमीन रोङ थानेसर को अवैध असला रखने के मामले में दिनांक 10 जुलाई 2023 को श्री जतिन गर्ग सीजेएम कुरुक्षेत्र की अदालत ने भगौङा आरोपी घोषित किया था। राज्य अपराध शाखा कुरुक्षेत्र की भगौङा पकङो प्रकोष्ठ यूनिट के उप निरीक्षक शिव चरण की टीम ने आरोपी रमेश कुमार के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 174ए के तहत थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके मुख्य सिपाही अमरीक सिंह की टीम ने भगौङे आरोपी रमेश कुमार पुत्र सन्त लाल वासी पटियाला बैंक कालोनी अमीन रोङ थानेसर को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
एक अन्य मामले में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मनोज पुत्र बिजेन्द्र वासी बेरी जिला झज्जर को जुआ अधिनियम मामले में दिनांक 14 सितम्बर 2023 को सन्दीप कौर जेएमआईसी कुरुक्षेत्र की अदालत ने भगौङा आरोपी घोषित किया था। राज्य अपराध शाखा कुरुक्षेत्र की भगौङा पकङो प्रकोष्ठ यूनिट के सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी मनोज के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 174ए के तहत थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके मुख्य सिपाही संजीव कुमार की टीम ने भगौङे आरोपी मनोज पुत्र बिजेन्द्र वासी बेरी जिला झज्जर को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया
