अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के दो आरोपी गिरफ्तार । भेजा जेल ।

0
680
नशीला पदार्थ
नशीला पदार्थ

लाडवा /कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )    जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिक सैल ने अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में बुसरा उर्फ धोली पुत्र खुर्शीद वासी घाटमपुर थाना नुक्कङ जिला सहारनपुर यूपी व संजु उर्फ संजय पुत्र बाबूराम वासी बदरपुर थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक जगपाल व सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में रामकुंडी चौंक लाडवा पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लाडवा-बाबैन रोड पर नाकाबंदी करके राजपत्रित अधिकारी डाक्टर सतीश कुमार एसडीओ पशु चिकित्सालय लाडवा के सामने आरोपी अशोक पुत्र खुर्शीद अली वासी बपदा थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गाडी नम्बर एचआर-29ड्ब्लू-6962 सहित काबू करके उसके कब्जा से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी अशोक को मामले में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।

अन्य मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 20 जून 2023 को एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक पवन कुमार व सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार की टीम अपराध की तलाश में लाडवा कस्बा में हिनौरी रोड टी-प्वाईट बनी पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हिनौरी रोङ टी-प्वाईट गांव बनी पर नाकाबन्दी करके राजपत्रित अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बागवानी विभाग लाडवा के सामने आरोपी राजन पुत्र बलराम वासी गांव बदरपुर थाना लाडवा जिला कुरूक्षेत्र को काबू करके आरोपी से 54 ग्राम सुल्फा (चरस) बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना लाडवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।

नशीला पदार्थ मामलों में जांच आगे बढाते हुए दिनांक 19 नवम्बर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी बुसरा उर्फ धोली पुत्र खुर्शीद वासी घाटमपुर थाना नुक्कङ जिला सहारनपुर यूपी को व उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी संजु उर्फ संजय पुत्र बाबू राम वासी बदरपुर थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपियों को कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here