जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में अवैध हथियार रखने वालो पर सख्ती से कारवाई की जा रही है । अवैध हथियारों के साथ अपराधी गम्भीर अपराधो को अंजाम देते हैं । ऐसे अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस ने कड़े कदम उठायें हैं जो अवैध हथियार रखतें हैं या हथियारों के साथ अपराध करतें हैं । इसलिए ऐसे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा समय-समय पर स्पेशल अभियान चलाकर अवैध हथियार रखने वालो पर शिकंजा कसा जाता है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किये हुए हैं कि अवैध असला रखने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जाये ।
7 माह में 35 मामले दर्ज कर 43 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस ने वर्ष 2023 के प्रथम 7 महीनो में 35 मामले दर्ज कर उनमे शामिल 43 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है । इन आरोपियों से 30 देसी कट्टे, 15 देसी पिस्टल, 01 देसी रिवाल्वर, 01 देसी बन्दुक व 70 कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है । जानकारी देते पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माह जुलाई 2023 में जिला पुलिस की विभिन्न टीमो ने 14 मामले दर्ज कर 15 आरोपियों से 10 देसी कट्टे, 04 देसी पिस्टल, 01 देसी बन्दुक व 20 कारतूस बरामद किए हैं ।
