जिला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर झगङा, गाली-गलोच करने व शान्ति भंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट थानेसर के अन्तर्गत पुलिस चौंकी सुभाष मण्डी थानेसर की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर झगङा, गाली-गलोच करने व शान्ति भंग करने के आरोप में सरवन सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह वासी चिब्बा हाल वासी आकाश नगर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 22 सितम्बर 2023 को राजेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह वासी आकाश नगर कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 22 सितम्बर 2023 को समय करीब 08-15 रात के समय वह दूध की सप्लाई देकर अपने घर की तरफ जा रहा था । गली में उसका पङोसी सरवन शराब पिये खङा था । जब वह सरवन के पास से अपनी बाईक लेकर गुजरा तो सरवन ने उसे बहन की गाली देकर बोलते हुए कहा कि तू सप्लाई दे तेरा गली में क्या काम है। यह बोलकर उसके साथ हाथापाई की और उसका कुर्ता फाङ दिया । पङोसियों ने उसे सरवन से छुङवाया । बाद में उसने वहां खङे मलखान सिंह पुत्र विजय पाल वासी आकाश नगर के साथ भी गाली गलोच व मारपीट करते हुए उसके भी कपङे फाङ दिए । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही अशोक कुमार को सौंपी गई ।
दिनांक 23 सितम्बर 2023 को थाना कृष्णा गेट थानेसर के अन्तर्गत पुलिस चौंकी सुभाष मण्डी थानेसर के मुख्य सिपाही अशोक कुमार की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर झगङा, गाली-गलोच करने व शान्ति भंग करने के आरोपी सरवन सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह वासी चिब्बा हाल वासी आकाश नगर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया व अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा कर दिया ।
