आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर लगाने का आरोपी गिरफ्तार ।

0
517
HATHKADI
HATHKADI

 कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला साईबर थाना पुलिस ने आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना साईबर कुरुक्षेत्र की टीम ने आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर लगाने के आरोप में रोशन कुमार पुत्र परमात्मा महतो वासी नैनीताल उतराखण्ड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता बताया कि ईमेल के माध्यम से परिवादिया लङकी वासी शाहबाद ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को शिकायत की थी कि उसके ईन्स्टाग्राम अकाउंट पर किसी ने उसकी फोटो को अडल्ट पेज पर डाल दिया है और उसने अपने ईन्स्टाग्राम अकाउंट का नाम भी बदल दिया है। जिसकी शिकायत पर थाना साईबर कुरुक्षेत्र में मामला दर्ज करके जांच साईबर थाना कुरुक्षेत्र के निरीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई।

            दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को प्रभारी थाना साईबर निरीक्षक राजीव कुमार के मार्ग निर्देश में निरीक्षक राजेश कुमार व पीएसआई हरीश कुमार की टीम ने आपत्तिजनक फोटो सोशिल मीडिया पर लगाने के आरोपी रोशन कुमार पुत्र परमात्मा महतो वासी नैनीताल उतराखण्ड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत से आरोपी की जमानत मन्जूर होने पर अदालत के आदेशानुसार को रिहा कर छोङा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here