कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का नाम अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान हो गया है, ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीबों का अच्छा और मुफ्त इलाज होगा। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर किया जाएगा और परिवारों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। वर्तमान में देश हजारों अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है, जहां 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज होगा।
एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि आयुष्मान योजना में इलाज नहीं मिल रहा या फिर अस्पताल प्रशासन भर्ती करने में आनाकानी कर रहा है तो लाभार्थी इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-2036 पर कर सकते हैं। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम पता करने के लिए पीएमजेएवाईडॉटजीओवीडॉटआइएन पर देख सकते हैं। इसमें योजना में शामिल अस्पतालों के नाम और किस मर्ज की सुविधा के लिए पंजीकृत हैं, यह जानकारी भी मिल जाएगी। इसके साथ-साथ लोग कॉमन सर्विस सेंटर की मदद भी ले सकते है या एएनएम, आशा वर्कर और प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र भी लोगों की मदद भी ली जा सकती है।
