एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम का नशे तश्करों पर कड़ा शिकंजा, तीन आरोपियों को किया काबू ।

0
19
नशीला पदार्थ
नशीला पदार्थ

एंटी नारकोटिक्स सैल की आरोपियों से 1 किलो 18 ग्राम अफीम की बरामद ।

           जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे वेद प्रकाश वासी दिलवारी, पुष्पेन्द्र कुमार वासी ढकिया जिला बरेली यूपी व हाकम सिंह वासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके उनके कब्ज़ा से 1 किलो 18 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।

           जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 जनवरी 26 को एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, महिला सिपाही रश्मि, एसपीओ संजय कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही जसविन्द्र कुमार की टीम बस अड्डा पेहवा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि वेद प्रकाश वासी दिलवारी व पुष्पेन्द्र कुमार वासी ढकिया जिला बरेली यूपी अफीम बेचने का काम करते पोगल। जो आज भी पिकअप गाड़ी नंबर यूपी-25 जीटी-3942 से पेहवा अनाज मंडी के एरिया में अफीम बेचने के लिए आयेंगे। अगर पेहवा अनाज मंडी के पास निगरानी की जाये तो उनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। मिली सूचना के आधार पर पर पुलिस टीम ने अनाज मंडी पहुंचकर निगरानी रखनी शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाया गया। कुछ देर बाद पुलिस टीम को गाड़ी नंबर यूपी-25 जीटी-3942 आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने काबू किया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी में में बैठे व्यक्तियों से उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम वेद प्रकाश वासी दिलवारी, पुष्पेन्द्र कुमार वासी ढकिया जिला बरेली यूपी व हाकम सिंह वासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने गाड़ी की तलाशी लेने पर उनके कब्ज़ा से 1 किलो 18 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों  के खिलाफ थाना शहर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here