भिवानी ( विक्रम सिंह ) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहां संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 हेतु एक लेवल के लिए एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन किया हैै। ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन/रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण 19 नवम्बर, 2023 तक ई-मेल आई.डी. assplexam@bseh.org.in के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर, 2023 के बाद प्राप्त किसी भी स्पष्टता/अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा व ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन/रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी अपनी स्पष्टता/अनुरोध बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध निर्धारित स्पष्टीकरण प्रपत्र को डाउनलोड करते हुए पूर्ण रूप से भरकर ई-मेल आई.डी. assplexam@bseh.org.in पर निर्धारित समय में भेजना सुनिश्चित करें।
