एनएच-44 पर नाकाबन्दी करके नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 05 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद ।

0
459

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार । एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में परमजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी साहनेवाल जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 05 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 23 सितम्बर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक जय किशन, नरेश कुमार, मुख्य सिपाही सतीश कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, एसपीओ संजय कुमार व गाङी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश में गाँव खानपुर जट्टांन जीटी रोड पर मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली परमजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी साहनेवाल जिला लुधियाना गाडी नम्बर पीबी-10-एचएफ-4365 पर ड्राईवरी करता है । वह झारखण्ड, उडीसा, बँगाल से चूरापोस्त खरीद कर बेचने का कार्य भी करता है जो कई दिनो से अपने ट्रक मे माल लोड करके झारखण्ड, उडीसा, बँगाल गया हुआ था आज अपने ट्रक को लेकर वापिस दिल्ली से चण्डीगड की तरफ आ रहा है । जिसने ड्राईवर सीट के पीछे एक प्लाटिक कट्टा मे चूरापोस्त छुपाकर रखा हुआ है। थोडी देर मे वह जीटी रोड पर शाहबाद के पास पहुँचने वाला वाला है। यदि इसी समय जीटी रोड पर नाकाबन्दी करके उसके ट्रक की तलाशी ली जाए तो उस के कब्जा से चूरापोस्त बरामद हो सकता है । मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री रणधीर सिंह उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद को बुलाया गया । पुलिस टीम ने एनएच-44 पर नाकाबन्दी करके चेकिंग शुरू की । थोङी देर बाद दिल्ली की तरफ से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने रोककर ड्राईवर को काबू करके नाम पता पूछा । जिसने पूछने पर अपना नाम पता परमजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी साहनेवाल जिला लुधियाना पंजाब बतलाया । राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम द्वारा कैंटर की तलाशी ली गई। आरोपी के कब्जा से 05 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ । आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक राजपाल सिंह की टीम ने आरोपी परमजीत  सिंह को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here