राष्टï्रीय राजमार्ग पर अवैध कटों को बंद करने के दिए आदेश, सडक़ों की जल्द से जल्द करें मुरम्मत, धूंध के सीजन से पहले सभी विभाग सडक़ों पर सफेद पट्टïी लगाने के कार्य को करें पूरा
कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह) अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार धंतौड़ी गांव के पास 7 दुर्घटनाएं और एक निजी ढाबे के पास 4 दुर्घटनाओं में कुल 11 लोगों की मौत को चुकी है। इसलिए इस विषय को अधिकारी गंभीरता से लें और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एनएच-44 पर व्यापक प्रबंध किए जाए। इसके अलावा दूध के सीजन से पहले संबंधित विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द सफेद पट्टी लगाने के कार्य को पूरा करेंगे।
एडीसी अखिल पिलानी बुधवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में आरटीए विभाग द्वारा आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव विजय देसवाल ने सडक़ सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडो की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडो पर चर्चा की गई। एडीसी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में लोक निर्माण विभाग, लोकल अर्बन बॉडिज, मार्किटिंग बोर्ड की सभी टूटी सडक़ों की मुरम्मत करवाने का काम जल्द से जल्द किया जाए। जिन सडक़ों के टेंडर जारी हो चुके है, वो अपना काम शुरु कर दें और जिन सडक़ों की टेंडर प्रक्रिया लंबित है, उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाए ताकि आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा रोड सेफ्टी के 13 नए एजेंडों को भी हाउस के समक्ष रखा गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक करवा दिया जाएगा, अगर पुलिस विभाग सीसीटीवी कैमरों की कोई नई लोकेशन देना चाहते है, तो वह नप के पास रिपोर्ट सौंप दे ताकि सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा सके। इसके अलावा राष्टï्रीय राजमार्ग के अधिकारी कुरुक्षेत्र जिले के अंतर्गत पडऩे वाले एनएच-44, 152डी तथा 152 राष्टï्रीय राजमार्गों की सडक़ों व सर्विस रोड़ को दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी विभाग अगली बैठक से पहले सडक़ सुरक्षा समिति के एजेंडों पर गंभीरता से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी मिलकर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस सडक़ों व बाजारों में दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर स्पीड, बिना हेल्मट, बिना सीट बेल्ट, ड्राईविंग के दौरान मोबाईल का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, जीटी रोड पर लैन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाए। जब सभी विभागों के अधिकारी मिलकर सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाएंगे तो निश्चित ही सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। इस मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार, आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद, आरटीए विभाग से जोगिंद्र सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
