ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत लूट की गाड़ी खरीदने के आरोपी को किया शामिल तफ्तीश ।

0
5
HATHKADI
HATHKADI

16 दिसम्बर 23 को अन्य आरोपियों द्वारा गाड़ी को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट लिया था।

            जिला पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीदने के आरोपी को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में थाना शहर पेहवा पुलिस टीम ने चोरी की गाड़ी खरीदने के आरोपी अफजल अली वासी कासी भगत जिला सिवान बिहार को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 23 दिसम्बर 23 को थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुखबीर सिंह वासी उचाना खुर्द जिला जींद ने बताया कि 16 दिसम्बर 23 वह अपनी गाड़ी लेकर किसी काम से कुरुक्षेत्र आया हुआ था। वापसी में जाते समय एक ढाबे पर उसको दो व्यक्ति मिले जिन्होंने उससे पेहवा चौंक तक लिफ्ट मांगी। कुछ देर बाद उनमे से एक व्यक्ति ने उसको कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो दोनों आरोपी उसकी गाड़ी व मोबाईल लेकर उसे वहीं छोड़कर मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई थी। दिनांक 23 मई 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ सुंघाकर गाड़ी चालक से गाड़ी व मोबाईल छीनने के आरोपी सन्नी वासी सैनी मौहल्ला जींद को गिरफ्तार कर लिया था।

दिनांक 23 दिसम्बर 25 को थाना शहर पेहवा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार व गुरुचरण सिंह की टीम ने लूटी गई गाड़ी खरीदने के आरोपी अफजल अली वासी कासी भगत जिला सिवान बिहार को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की माननीय उच्च न्यायालय से जमानत मंजूर होने पर रिहा कर दिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here