कल्याण नगर में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरूक्षेत्र का स्नीफर डाग को साथ लेकर तलाशी अभियान, नशे के खिलाफ धर पकड़ जारी।

0
1033

कल्याण नगर में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरूक्षेत्र का स्नीफर डाग को साथ लेकर तलाशी अभियान, नशे के खिलाफ धर पकड़ जारी। भविष्य में यह तलाशी अभियान संपूर्ण हरियाणा में जारी रहेगा। हरियाणा से नशें को खत्म करूंगा और मैं इसके लिए दृढ़ संकल्पित हूं- ओ. पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, कुमारी निकिता खट्टर, श्री अनिल कुमार के नेतृत्व और श्री जगबीर सिंह उप पुलिस अधीक्षक हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरूक्षेत्र के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र कल्याण नगर व साथ लगते स्थानों पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल इंचार्ज निरीक्षक सुखपाल सिंह के नेतृत्व में स्नीफर डाग मार्शल के साथ तलाशी अभियान किया गया। नशेड़ी व नशे की रोकथाम के लिए यह भविष्य में संपूर्ण हरियाणा में लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा आमजन से अपील कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here