किरमच में निर्माणाधीन नहर पुल से लोहा चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, 50 किलोग्राम लोहा पत्ती बरामद।

0
490

 कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नहर पुल से लोहा चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना केयूके पुलिस टीम ने नहर पुल से लोहा चोरी करने के आरोप में रोबिन पुत्र रामचन्द्र वासी किरमच जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 50 किलोग्राम लोहा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रवि कुमार सुपरवाईजर वासी किरमच ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि किरमच में नहर पर पुल का कार्य चल रहा है। वह वहां पर सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। पिछले कईं दिनों से पुल निर्माण की जगह के पास से लोहे का सामान लगातार चोरी हो रहा था। परन्तु काफी कोशिश करने पर भी चोरी बारे कुछ पता नहीं चल रहा था। जिसके बारे में शिकायत लिखकर पुलिस को दी थी। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही रणधीर सिंह को सौंपी गई।

            दिनांक 07 अक्तूबर 2023 को प्रबन्धक थाना केयूके के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही रणधीर सिंह की टीम ने निर्माणाधीन नहर पुल से लोहा चोरी करने के आरोपी रोबिन पुत्र रामचन्द्र वासी किरमच जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जा से चोरी की गई 50 किलोग्राम लोहा पत्ती बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here