कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य मजबूत बनाने और बेहतरी प्ले स्कूल व्यवस्था को लेकर अधिक ध्यान देने की जरूरत–प्ले स्कूलों के लिए पर्याप्त जगह होनो लाजमी :- एडीसी

0
102

कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य मजबूत बनाने और बेहतरी प्ले स्कूल व्यवस्था को लेकर अधिक ध्यान देने की जरूरत–प्ले स्कूलों के लिए पर्याप्त जगह होनो लाजमी :- एडीसी

एडीसी संवर्तक सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की समीक्षा बैठक

अतिरिक्त उपायुक्त संवर्तक सिंह ने कहा कि जिला में कुपोषित बच्चे के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए बेहतरीन तरीके से काम करने की जरूरत है ताकि स्वास्थ्य की दृष्टिï से जिला में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। इस विषय को लेकर शिशु काल से ही बच्चों पर ध्यान देते हुए माता-पिता को जागरूक करने की जरूरत है। एडीसी वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में डीपीओ, सीडीपीओ सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्ले स्कूलों की व्यवस्था की गई है। यह इसलिए किया गया है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। जहां प्ले स्कूल के जगह की व्यवस्था नहीं है, वे लिखित रूप में कार्यालय को सूचित करें ताकि संबंधित को जगह उपलब्ध करवाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जा सके। प्ले वे स्कूलों में कार्य डयूटी न समझकर बलकि अपने घर का काम समझकर करें। प्ले स्कूलों के लिए अपने बेहतर आईडिया की जरूरत है, जिसे आप बेहतर तरीके से मैनेज कर सकती हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं लेकिन कुछ विषय लंबित हैं, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की जरूरत हैं। अपने कार्य को हर रोज मॉनिटर करें। खंड वाईज जो भी रिपोर्ट पैंडिग हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अपलोड करें ताकि जिला का स्कोर में बढ़ोतरी हो सके।
इसके बाद उन्होंने जिला के बैंक प्रबंधकों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के साथ जरूरतमंदों को निर्धारित मापदंडों के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। संबंधित विभाग अपनी सिफारिश के अनुसार बैंकों को पत्र भेजते हैं। संंबंधित बैंकों को चाहिए कि वे जरूरतमंदों के ऋण स्वीकृत करें ताकि वे अपना स्वयं का कारोबार स्थापित करके अपने सामाजिक और आर्थिक स्तर को अपेक्षाकृत बेहतर बना सकें। उन्होंने संबंधित बैंक प्रबंधकों को स्पष्टï निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों में जितने में लंबित मामले हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। बेवजह किसी का पत्र रिजैक्ट नहीं किया जाना चाहिए। इस विषय पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस मौके पर सीडीपीओ कमलेश गर्ग, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, सीएमजीजीए कुनाल चौहान, जिला समन्वयक गौरव, अनिता नैन, डीपीए मुकेश, सुपरवाइजर पूनम, मंजू, दिप्ती, अंजली आदि मौजूद रही।

बॉक्स : उन्होंने बैठक में संबंधित ऐसे बैंकों के प्रतिनिधियों को, जिनके मामले लंबित हैं स्पष्टï निर्देश देते हुए कहा कि अपनी पैंडेंसी को तुरंत प्रभाव से पूरा करें। इस विषय को लेकर लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में संबंधित विभागों द्वारा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत फार्म अप्लाई करवाए गए हैं, उनके तहत लाभार्थियों को संबंधित कार्य स्थापित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर ऋण दिया जाए और किए गये कार्य की प्रगति रिपोर्ट उनके कार्यालय को भिजवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here