कुरुक्षेत्र पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में पांच आरोपी किए गिरफ्तार

0
116

कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अलग अलग थाना एरिया से सट्टा खाईवाली करने के आरोप में किया 07 आरोपियों को गिरफ्तार। दिनांक 30 जनवरी 2022 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अलग-अलग थाना एरिया से 07 मामलो में 07 आरोपियों को गिरफ्तार 6920 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी। जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि जिला पुलिस ने दिनांक 30 जनवरी 2022 को अलग-अलग तरह के अपराधों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने सख्ती दिखाई । इसी कडी में दिनांक 30 जनवरी 2022 जिला पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत 07 मामले दर्ज कर 07 आरोपियों से 6920 रुपये की बरामदगी की । इस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक सेल ने 01 मामले में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 1630 रुपये, अपराध अन्वेषण शाखा- ने 02 मामलों में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6920 रुपये, थाना बाबैन पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 460 रुपये, थाना कृष्णा गेट पुलिस ने 02 मामलों में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1420 रुपये व थाना शाहाबाद पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 600 रुपये बरामद किये बरामद किये । आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनको बाद में जमानत पर रिहा किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here