कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार को केन्द्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ संदीप अग्रवाल मुख्या वक्ता थे।
डॉ अग्रवाल ने कचरा मुक्त भारत: स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विषय पर लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने आस-पास के परिवेश, घर, कार्यालय इत्यादि सभी स्थानों पर विशेष रूप से स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध स्वास्थ्य से है तथा एक उन्नत एवं स्वस्थ समाज तथा विश्व की परिकल्पना तभी की जा सकती है जब हम स्वस्थ होंगे तथा हमारे स्वस्थ रहने में स्वच्छता का अनुकरणीय योगदान है। केन्द्र के परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया की सार्वभौमिक स्वच्छता के विभिन्न आयाम हैं। हम स्वच्छता अभियान के अंतर्गत केवल स्वयं की तथा अपने परिवेश की स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देते है इसके अपितु भ्रष्टाचार जैसी सामाजिक बुराइयों को भी उखाड़ फैंकना स्वच्छता का ही एक प्रतिरूप है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता माह के इस अवसर पर स्वच्छता के इस अवसर पर केन्द्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत विज्ञान दीर्घाओं विज्ञान उद्यान हर्बल उद्यान इत्यादि की सफाई करवाई जा रही है। तत्पश्चात केंद्र के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण की गयी तथा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
केन्द्र के शिक्षा अधिकारी जीतेंद्र कुमार दास ने बताया की केंद्र में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता मुख्य रही। जीतेंद्र कुमार दास ने यह भी बताया की चित्रकला प्रतियोगिता में अनुष्का, चार्वी, अश्मि कौशिक, मन्नत तथा अंशिका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कैंब्रिज वल्र्ड स्कूल की गुर्निर्मत कौर को तृतीय तथा गीता निकेतन आवासीय विद्यालय की अनुविक्षा को द्वितीय एवं सहारा कंप्रिहेंसिव स्कूल की याशिका को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। जीतेंद्र कुमार दास ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में जिज्ञासा, गरिमा, गगनदीप, शौर्य, समीर, गुरलीन कौर, पिहू, शालू, परनीत कौर, कोमल, अमृतराज, हर्षित को विजेता घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त काविश, विरेन, यक्ष, कृति, समीर, पर्थ, वियान, आदित्य, हर्षित, फाल्गुन को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम में आए हुए विभिन्न विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों द्वारा केन्द्र के परिसर में स्वच्छता श्रमदान किया गया।
