शिक्षा का व्यापार बन चुका है कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, री-अपीयर और पुनः मूल्यांकन के फॉर्म की फीस की डबल – भारत बराड़
कुरुक्षेत्र( विक्रम सिंह) विश्वविद्यालय अध्यक्ष भारत बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय विद्यार्थियों पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभाव डालने पर तुला है, जो विद्यार्थी पुनः मूल्यांकन के लिए फॉर्म भरते हैं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय उनका रिजल्ट उस टाइम घोषित करता है जब विद्यार्थी री-अपीयर का फॉर्म भर देते हैं, यहां तक की री-अपीयर का पेपर भी दे देते हैं, तब पुनः मूल्यांकन (Re -Evaluation) का रिजल्ट आता है 2-3 महीने में, जिसकी वजह से विद्यार्थियों पर मानसिक और आर्थिक रूप से दवाब पड़ रहा है, क्योंकि पहले तो विद्यार्थी पुनः मूल्यांकन का फॉर्म भरते है, रिजल्ट ना आने की वजह से फिर री-अपीयर का भी भरना पड़ता है । इसलिए हमारी ये मांग है कि पुनः मूल्यांकन (Re-Evaluation) का रिजल्ट फॉर्म भरने के 15 दिन बाद जारी किया जाए और बुधवार तक इसका नोटिस जारी किया जाए अन्यथा सीवाईएसएस एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी, जिसका जिम्मेवार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन होगा ।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष शुभम राणा ने कहा कि रिजल्ट ब्रांच खुलने का समय 11:00 बजे की बजाय 10:00 बजे किया जाए, ताकि जो विद्यार्थी दूर-दूर से आते हैं उनको परेशानी का सामना ना करना पड़े और जो अधिकारी विद्यार्थियो के साथ दुर्व्यवहार करते है उनको ऐसा करने से रोका जाए। विद्यार्थियो की सहायता करने के बजाए अधिकारी विद्यार्थियो को इधर उधर चक्र लगवाते है और उनको परेशान करते है
कैंपस अध्यक्ष मनदीप सिंह और जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांचाल ने कहा कि री-अपीयर और पुनः मूल्यांकन के फॉर्म भरने की बड़ाई हुई फीस को वापस लिया जाए ताकि विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ ना पढ़े । अगर जल्दी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो CYSS एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी, जिसका जिम्मेदार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।
