कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाया जाना सही नही, जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई – दिग्विजय चौटाला

चंडीगढ़

0
71

कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाया जाना सही नही, जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई – दिग्विजय चौटाला
प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनावों को लेकर इनसो प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द करेंगे राज्यपाल से मुलाकात – दिग्विजय

1 फरवरी, चंडीगढ़ (Chandigarh)- जेजेपी (JJP) प्रधान महासचिव Digvijay Chautala दिग्विजय चौटाला ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैलेंडर से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की फोटो हटाए जाने को लेकर कहा कि चौधरी साहब की तस्वीर को हटाया जाना बिलकुल भी सही नही है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर केवल कवर अप नही होना चाहिए, बल्कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनावों को लेकर पार्टी के छात्र संगठन इनसो के प्रतिनिधिमंडल के साथ वह जल्द प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात करेंगे।
जेजेपी प्रधान महासचिव ने चौधरी चरण सिंह जी की तस्वीर हटाए जाने को लेकर कहा कि चौधरी चरण सिंह इस देश के बहुत बड़े किसान नेता थे और देश के किसान कमेरे वर्ग में उनके लिए गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कैलेंडर पर चौधरी चरण सिंह जी का स्टीकर चिपकाकर मामले को कवर अप करने की कोशिश की जा रही है जो बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर विश्वविद्यालय को नया कैलेंडर जारी करना चाहिए जिसमें सिर्फ चौधरी चरण सिंह जी की फोटो हो। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गलती को दुरुस्त कर, दोषी लोगों पर कार्रवाई हो अन्यथा हमारे छात्र संगठन के लोग विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। छात्र संघ चुनावों पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने इनसो में रहते हुए लंबे समय तक इसके लिए संघर्ष किया है और इस मांग को लेकर बेहद गंभीर हैं। दिग्विजय ने कहा कि अब चूंकि देश और प्रदेश कोरोना के प्रकोप से बाहर निकल रहा है और शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, वह जल्द ही इनसो के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय से मिलेंगे और आने वाले शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर अपनी बात रखेंगे। वहीं बजट को लेकर लेकर विपक्षी बयानों पर चुटकी लेते हुए दिग्विजय ने कहा कि विपक्ष एनडीए के बजट की सराहना कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी है। उन्होंने कहा कि बजट किसान व युवा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इससे जहां एमएसपी व्यवस्था मजबूत होगी वहीं रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here