खरीद एजेंसियों ने मंडियों व खरीद केंद्रों से की 8 लाख 16 हजार 208 मीट्रिक टन धान की खरीद:शांतनु

0
661

फूड सप्लाई विभाग ने 619987 और हैफेड ने खरीदा 196221 मीट्रिक टन धान, अब तक 738673 एमटी धान उठान का कार्य हुआ पूरा, संबंधित अधिकारी निरंतर रख रहे है मंडियों पर नजर
कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों में 17 अक्टूबर 2023 तक खरीद एजेंसियों ने 8 लाख 16 हजार 208 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फूड एंड सप्लाई ने 6 लाख 19 हजार 987 एमटी और हैफेड ने 1 लाख 96 हजार 221 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। अब तक 121118 किसानों की धान की फसल की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा 96649 किसानों और हैफेड द्वारा 24469 किसानों की धान की फसल खरीदी गई है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि जिले में खरीद केंद्रों पर धान की खरीद का कार्य 25 सितंबर 2023 से शुरु कर दिया गया है। खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार लेकर पहुंच रहे है। जिला कुरुक्षेत्र के सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला कुरुक्षेत्र की अमीन मंडी में 1809 एमटी, अजराना कलां मंडी में 2677 एमटी, बाबैन मंडी में 49065 एमटी, बारना मंडी में 872 एमटी, भौर सैयदां मंडी में 4042 एमटी, चढूनी जाटान में 2570 एमटी, गुमथला गढु में 30493 एमटी, इस्माईलाबाद में 80139 एमटी, झांसा में 20699 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 163831 एमटी, लाडवा मंडी में 113945 एमटी, लुखी मंडी में 840 एमटी, मलिकपुर मंडी में 4928 एमटी, नलवी मंडी में 3054 एमटी, नीमवाला मंडी में 1353 एमटी, पिहोवा मंडी में 173427 एमटी, पिपली मंडी में 46915 एमटी, शाहबाद मंडी में 92262 एमटी, थाना मंडी में 4088 एमटी व ठोल मंडी में 19199 एमटी धान की फसल खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है।
उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है। सभी मंडियों में बारदाना पर्याप्त मात्रा में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर 2023 तक जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों से 8 लाख 16 हजार 208 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है। इस आवक में से फूड सप्लाई विभाग ने 5 लाख 65 हजार 470 मीट्रिक टन व हैफेड ने 1 लाख 73 हजार 203 मीट्रिक टन धान उठान कार्य सहित कुल 7 लाख 38 हजार 673 एमटी धान उठान कार्य पूरा कर लिया है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि अपनी-अपनी मंडियों में मौके पर जाकर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करें। फील्ड में जाकर किसानों, व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here