फूड सप्लाई विभाग ने 727179 और हैफेड ने खरीदा 224850 मीट्रिक टन धान, अब तक 909396 एमटी धान उठान का कार्य हुआ पूरा, संबंधित अधिकारी निरंतर रख रहे है मंडियों पर नजर
कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों में 25 अक्टूबर 2023 तक खरीद एजेंसियों ने 9 लाख 52 हजार 29 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फुड एंड सप्लाई ने 7 लाख 27 हजार 179 एमटी और हैफेड ने 2 लाख 24 हजार 850 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। अब तक 146028 किसानों की धान की फसल की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से फुड एंड सप्लाई विभाग द्वारा 116663 किसानों और हैफेड द्वारा 29365 किसानों की धान की फसल खरीदी गई है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि जिले में खरीद केन्द्रों पर धान की खरीद का कार्य 25 सितंबर 2023 से शुरु कर दिया गया है। खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को निर्धारित शैडयूल के अनुसार लेकर पहुंच रहे है। जिला कुरुक्षेत्र के सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला कुरुक्षेत्र की अमीन मंडी में 2041 एमटी, अजराना कलां मंडी में 3070 एमटी, बाबैन मंडी में 56021 एमटी, बारना मंडी में 1053 एमटी, भौर सैयदां मंडी में 4739 एमटी, चढुनी जाटान में 3195 एमटी, गुमथला गढु में 35102 एमटी, इस्माईलाबाद में 100162 एमटी, झांसा में 24618 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 18182 एमटी, लाडवा मंडी में 131078 एमटी, लुखी मंडी में 1039 एमटी, मलिकपुर मंडी में 5713 एमटी, नलवी मंडी में 3790 एमटी, नीमवाला मंडी में 1353 एमटी, पिहोवा मंडी में 202678 एमटी, पिपली मंडी में 52430 एमटी, शाहबाद मंडी में 110950 एमटी, थाना मंडी में 4425 एमटी व ठोल मंडी में 26690 एमटी धान की फसल खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है।
उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है। सभी मंडियों में बारदाना पर्याप्त मात्रा में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर 2023 तक जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों से 9 लाख 52 हजार 29 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है। इस आवक में से फूड सप्लाई विभाग ने 6 लाख 98 हजार 608 मीट्रिक टन व हैफेड ने 2 लाख 10 हजार 788 मीट्रिक टन धान उठान कार्य सहित कुल 9 लाख 9 हजार 396 एमटी धान उठान कार्य पूरा कर लिया है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि अपनी-अपनी मंडियों में मौके पर जाकर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करें। फील्ड में जाकर किसानों, व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करें।
