गम्भीर चोट मारने का आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग चाकू बरामद ।

0
547
CRIME
CRIME

कुरुक्षेत्र/बाबैन ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने गम्भीर चोट मारने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना बाबैन की टीम ने गम्भीर चोट मारने के आरोप में दीपक कुमार पुत्र हुक्म चन्द वासी अन्टेहङी थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

          जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बलकार सिंह पुत्र प्रकासा राम वासी अन्टेहङी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2023 को समय करीब 9 बजे वह घर से समान लेने गया। जब वह मंगत राम की दुकान से समान लेकर वापिस चलने लगा तो वहां पर दीपक पुत्र हुक्म चन्द कुछ ही दूरी पर शराब पीकर खङा था। जिसने उसके घर का समान छीना। उसके मना करने पर दीपक ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और तेजधार हथियार से उसके दायें हाथ पर तेज हथियार से वार करके उसे कईं चोटें मारी। जब उसने शोर मचाया तो वहां पर उसका लडका बन्टी और मनीष कुमार आ गये  । जिनको देखकर दीपक जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गए । जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जाँच सहायक उप निरीक्षक सतपाल द्वारा की गई।

          दिनांक 11 अक्ततूबर 2023 को प्रभारी थाना प्रभारी बाबैन के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतपाल की टीम ने गम्भीर चोट मारने के आरोपी दीपक कुमार पुत्र हुक्म चन्द वासी अन्टेहङी थाना बाबैन कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here