शाहबाद ( विक्रम सिंह ) जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने गम्भीर चोट मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद की टीम ने गम्भीर चोट मारने के आरोप में रवि कुमार पुत्र निर्मल सिंह व दीपक पुत्र निर्मल सिंह वासीयान नग्गल जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूरजपाल पुत्र कालू राम वासी काहनगढ जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 08 अक्तूबर 2023 को समय करीब 10-30 बजे वह अपने घर के दरवाजे के बाहर सोया हुआ था । उसी समय रवि कुमार पुत्र निर्मल सिंह वासी नग्गल दो अन्य युवकों के साथ आया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी दोनों टांगे टूट गई। उसके शोर मचाने पर उसका छोटा लङका व पङोसी इकठ्ठा हो गये जिनको देखकर आरोपी मौका से भाग गए । उसे ईलाज के लिए शाहबाद हस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र का रैफर कर दिया। दिनांक 11 अक्तबूर को उसको ईलाज के लिए प्राइवेट हस्पताल कुरुक्षेत्र दाखिल करवा दिया जहां उसका ईलाज चल रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही सारजैन्ट सिंह को सौंपी गई।
दिनांक 18 अक्तूबर 2023 को प्रभारी थाना शाहबाद के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही सारजैन्ट सिंह की टीम ने गम्भीर चोट मारने के आरोपी रवि कुमार पुत्र निर्मल सिंह व दीपक पुत्र निर्मल सिंह वासीयान नग्गल जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
