कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने लङाई झगङा करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट पुलिस टीम ने लङाई झगङा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में संजीव कुमार उर्फ सन्जू पुत्र सुरमुख सिंह वासी दयालपुर, हरप्रीत उर्फ हर्ष पुत्र बलबीर सिंह वासी श्याम कालोनी थानेसर, सुशील शर्मा उर्फ शिल्ला पुत्र अर्जन दास वासी मॉडल टाऊन नजदीक जनता स्कूल थानेसर व यशपाल पुत्र धोला पुत्र साहब वासी चन्दाना जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में नीरज वासी गांधी नगर थानेसर ने बताया कि उसकी गान्धी नगर थानेसर में दुकान है । दिनांक 12 अगस्त 2023 को उसकी दुकान पर सुशील पण्डित उर्फ सिल्ला पुत्र अर्जुन दास वासी मॉडल टाऊन थानेसर आया और आते ही उसके छोटे भाई विक्की को धमकाने लगा । उसी समय वह भी दुकान पर आ गया जिसके साथ भी वह गाली-गलोच करने लगा और उसके साथ धक्का मुक्की की । दीपू पण्डित ने फोन करके अपने 7-8 साथियों को भी बुला लिया । जिस पर सन्जू दयालपुर, धौला चन्दाना, लल्लू, नरिक व 2-3 अन्य गण्डासी व हथियार लेकर आए। जिन्होंने आते ही उसकी दुकान में तोङफोङ शुरू कर दी और उसके छोटे भाई विक्की की टांगों में गण्डासी मारी और उसकी दोनो टांगें तोड़ दी। लड़ाई का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बचाव किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक जुगल किशोर को सौंपी गई।
दिनांक 25 सितम्बर 2023 को प्रभारी थाना कृष्णा गेट थानेसर के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जुगल किशोर की टीम ने लङाई झगङा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों संजीव कुमार उर्फ सन्जू पुत्र सुरमुख सिंह वासी दयालपुर, हरप्रीत उर्फ हर्ष पुत्र बलबीर सिंह वासी श्याम कालोनी थानेसर, सुशील शर्मा उर्फ शिल्ला पुत्र अर्जन दास वासी मॉडल टाऊन नजदीक जनता स्कूल थानेसर व यशपाल पुत्र धोला पुत्र साहब वासी चन्दाना जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया । चारों आरोपियों को अदालत के निर्देशों के अनुसार जमानत पर रिहा किया गया ।
