ईस्माइलाबाद ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने रास्ता रोककर गंभीर चोट मारने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना ईस्माइलाबाद पुलिस टीम ने रास्ता रोककर गंभीर चोट मारने के आरोप में रामफल पुत्र प्रीतम चन्द वासी लोटनी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2023 को थाना ईस्माइलाबाद पुलिस को दिए अपने बयान में रामेश्वर पुत्र नसीब चन्द वासी गांव लोटनी जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है। उसका छोटा भाई लाभ सिंह ड्राईवर का काम करता है। मार्च 2019 मे उसके भाई का गांव के रामफल पुत्र प्रीतम चन्द के साथ किसी बात को लेकर लङाई झगङा हो गया था जो बाद में पंचायती राजीनामा हो गया था। दिनाक 20 जुलाई 23 को शाम समय करीब 7.30 बजे उसका भाई लाभ सिंह गांव कैन्थला में शराब के ठेका से शराब लेने गया था। जब वह वापस आ रहा था तो रास्ते में रामफल पुत्र प्रीतम चन्द अपनी मोटरसाईकिल पर आया और लाभ सिंह के साथ गाली गलौच करने लगा। जब लाभ सिंह ने उसका विरोध किया तो रामफल ने लोहे की रॉड लाभ सिंह के सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया और व जाने से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गया। उसके भाई को ईलाज के लिए पीएचसी पेहवा ले जाया गया जहां से उसे उसे एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र का रैफर कर दिया। उसके बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ का रैफर कर दिया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना ईस्माइलाबाद में मामला दर्ज करके जांच हवलदार परमजीत सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जाँच सहायक उप निरीक्षक नैब सिंह द्वारा अमल में लाई गई।
दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को थाना ईस्माइलाबाद प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक नैब सिंह व हवलदार परमजीत सिंह की ने मामले में आगामी करवाई करते हुए रास्ता रोककर गंभीर चोट मारने के आरोप में रामफल पुत्र प्रीतम चन्द वासी लोटनी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लोहे की रॉड व वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
