पेहवा ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने ने बिना परमिट व लाइसेंस के विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की महिला आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना सदर पेहवा पुलिस ने बिना परमिट व लाइसेंस के विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की आरोपी सबा आलम वासी मुजफरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में गुरविन्द्र सिंह पुत्र केहर सिंह वासी गांव सैयना सैयदा जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह अपने लड़के को विदेश भेजना चाहता था। फ़रवरी 2021 में उसने इस बारे में साबा आलम वासी मुजफरनगर से उसके ऑफिस भीखा जी कामा पलेस दिल्ली में संपर्क किया । आरोपिया ने उसके लड़के को विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख का खर्चा बताया तथा 4 लाख रूपये पहले बाकि पैसे बाद में देने की बात कही। आरोपिया ने उससे 4 लाख रूपये ले लिए और उसके लड़के को ट्रेवलिंग वीजा पर दुबई भेज दिया जो एक माह बाद वापस भारत आ गया । आरोपिया के खिलाफ पहले भी पुलिस में शिकायत दी थी तब आरोपिया ने पैसे देने के लिए समय मांग लिया था । आरोपिया ने अभी तक ना तो उसके लड़के को विदेश भेजा और ना ही उसके पैसे वापस किये हैं। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा के उप निरीक्षक राम निवास द्वारा जाँच की गई । जाँच में पाया गया कि आरोपिया के पास विदेश भेजने के लिए कोई लाइसेंस या परमिट नहीं है जिसके खिलाफ थाना सदर पेहवा में आईपीसी की धारा 406/420 व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
दिनांक 30 सितम्बर 2023 को थाना सदर पेहवा के उप निरीक्षक राम निवास, महिला सिपाही निधि व होम गार्ड संदीप की की टीम ने बिना परमिट व लाइसेंस के विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की आरोपी सबा आलम वासी मुजफरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपिया को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
