कुरुक्षेत्र (अदिति पासवान) ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र मैं इंटर स्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के तीनों स्कूलों ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र, ग्रीन फील्ड स्कूल सलपानी तथा पर्ल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इंटर स्कूल चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि प्रबंधक श्री रोशन लाल गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर और दीपशिखा बेनीवाल उपस्थित रहे।प्रधानाचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी खेलकूद व अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल के विद्यार्थियों का क्रिकेट , शूटिंग, वॉलीबॉल में प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा, जिसमें से स्कूल के विद्यार्थी जिला व राज्य पर चयनित हुए हैं। स्कूल बच्चों के सर्वोगिण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी श्रृंखला में स्कूल में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो बचपन से ही बच्चों में खेलों के प्रति रुचि को जागृत करने का छोटा सा प्रयास है। तैराकी में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न वर्गों में पुरस्कार जीते । पहला ग्रुप कक्षा पहली से तीसरी तक का था। जिसमें आहान को प्रथम स्थान ( ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र), युद्धवीर द्वितीय ( ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र) तथा समर वीर ( ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सलपानी) तृतीय स्थान पर रहा। दूसरा ग्रुप कक्षा चौथी तथा पांचवी का था। जिस ग्रुप में हयान ( पर्ल इंटरनेशनल स्कूल) प्रथम, भुवनेश ( ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र )द्वितीय और अरनव( ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र) तृतीय स्थान पर रहा।तीसरा ग्रुप कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों का था। जिसमें युवराज (ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सलपानी) प्रथम, मानव (ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र) द्वितीय , तथा खुशदीप (ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र) तृतीय स्थान पर रहा। पर्ल इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-13 की प्रधानाचार्या दीपशिखा बेनीवाल ने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
