जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के आरोपि को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में थाना केयूके पुलिस टीम ने घर से चोरी करने के आरोपी महाबीर वासी बारवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरीशुदा गहने व अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 अगस्त 25 को थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुरेन्द्र सिंह वासी बारवा ने बताया कि 16 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ कृष्ण जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर गया था। कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसने देखा कि घर का ताला टुटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो उसके घर में किसी नामालूम चोर ने अलमारी से सोने-चांदी के गहने, नगदी व घर का अन्य सामान चोरी कर लिए हैं। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 18 अगस्त 25 को केयूके थाना के अंतर्गत ज्योतिसर पुलिस चौंकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के मार्ग-निर्देश मे सहायक उप निरिक्षक जोधा सिंह व मुख्य सिपाही कैला राम की टीम ने घर से चोरी करने के आरोपी महाबीर वासी बारवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा चोरीशुदा सोने व चांदी के गहने व अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
