घर से लाखों रुपये व सोने-चान्दी के जेवरात चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा जेवरात बरामद । भेजा जेल ।

0
562
चोर
चोर

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )   जिला पुलिस ने घर से लाखों रुपये व सोने-चान्दी के जेवरात चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने घर से लाखों रुपये व सोने-चान्दी के जेवरात चोरी करने के आरोप में जय भगवान पुत्र शेरा राम वासी धुराला थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके एक हजार रुपये सहित चोरीशुदा चान्दी व सोने के जेवरात बरामद करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रेम चन्द पुत्र रति राम वासी आजाद नगर नजदीक कोहिनूर  पेन्ट स्टोर नरकातारी रोङ कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 18 अगस्त 2023 को सुबह 8 बजे वह अपने से चला गया और उसकी पत्नी व बच्चे दोपहर को समय करीब 2 बजे घर के अन्दर बाहर के सारे लॉक लगाकर उनके गांव बारना चले गये । किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर से 3-4 लाख रुपये व 50-60 चान्दी के सिक्के व 10 तोले के करीब सोने के गहने चोरी कर लिए । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही रणधीर सिंह को सौंपी गई । उसके बाद मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई।

            दिनांक 27 अक्तूबर 2023 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही सन्दीप कुमार की टीम ने घर से लाखों रुपये व सोने-चान्दी के जेवरात चोरी करने के आरोपी जय भगवान पुत्र शेरा राम वासी धुराला थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को मामले में गिरफ्तार कर लिया व आरोपी से एक हजार रुपये सहित सोने-चान्दी के जेवरात बरामद किए । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here