छात्र शिवम हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 4 अक्टूबर परशु राम कॉलेज कुरुक्षेत्र में हुई थी छात्र की हत्या 

0
534
HATHKADI
HATHKADI

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने शिवम हत्या मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने शिवम की हत्या के आरोप में जितेन्द्र राणा उर्फ़ जीतू पुत्र रमेश पाल वासी ज्योति नगर थानेसर कुरुक्षेत्र व कर्ण उर्फ़ अतु पुत्र सुरेश कुमार वासी गन्दी नगर कुरुक्षेत्र हॉल वासी गणेश कॉलोनी थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

           जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को पुलिस को दिए अपने बयान में नवीन पुत्र सत्यावान वासी बिरौली थाना सदर जीन्द जिला जीन्द बताया कि वह जींद में वकालत करता है। उसका छोटा भाई शिवम परशुराम कालेज कुरुक्षेत्र से बीए  की पढाई कर रहा है । शिवम अभी जागडा धर्मशाला कुरूक्षेत्र में किराए पर रह रहा था। दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को वह अपने भाई शिवम को मिलने के लिए उसके कालेज में आया हुआ था और वह अपने भाई शिवम व उसके दोस्त विशनु वासी मिर्जापुर, कुरूक्षेत्र, अनुज वासी डीडी कालोनी कुरूक्षेत्र,  मोहित वासी कृष्णा नगर गामडी कुरूक्षेत्र, व भूमित वासी बोडला कुरूक्षेत्र, कर्ण वासी नरवाना जींद व वैभव चौधरी वासी पर्सराम कालोनी कुरूक्षेत्र के साथ कालेज की कन्टीन के पास बैठे हुए बातचीत कर रहे थे। वैभव चौधरी चन्द्र शेखर आजाद विधार्थी परिषद ग्रुप का प्रधान है। उनसे कुछ दूरी पर बीपीएसओ ग्रुप के कई लडके बैठे हुए थे । जितेन्द्र राणा बीपीएसओ ग्रुप का प्रधान है । जितेन्द्र राणा, वंश, चेतन, कृष वर्मा व उनके साथ अन्य 8/9 लडके मौजूद थे। समय करीब 11 बजे जितेन्द्र राणा के साथ आए एक लडके ने उनके साथ बैठे लडके भूमित को गाली देना शुरू कर दी।  उसका भाई शिवम व उसके साथी उनको पूछने लगे की आपने भूमित को गाली क्यू दी जिसपर जितेन्द्र राणा, वंश,चेतन,  कृष वर्मा व उसके साथी ने उनको पकड़कर उनके साथ हाथापाई करने लग गए । जितेन्द्र, वंश, चेतन, कृष वर्मा ने चाकूओ से उसके भाई शिवम को जान से मारने की नियत से शिवम की छाती पर कई चाकू मारे । वहां पर भीड इक्टठा होती देखकर जितेन्द्र राणा व उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर मौका से अपनी-अपनी मोटरसाईकलो को लेकर भाग गए। शिवम को ईलाज के लिए प्राइवेट हस्पताल कुरूक्षेत्र में दाखिल करवा दिया जहां पर ईलाज के दौराने शिवम की मृत्यु हो गई। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सेक्टर 4 चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक मलकीत सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई।

दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक जयपाल की टीम ने छात्र शिवम की हत्या के आरोपी जितेन्द्र राणा उर्फ़ जीतू पुत्र रमेश पाल वासी ज्योति नगर थानेसर कुरुक्षेत्र व कर्ण उर्फ़ अतु पुत्र सुरेश कुमार वासी गन्दी नगर कुरुक्षेत्र हॉल वासी गणेश कॉलोनी थानेसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । मामले की जांच जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here