जनसंवाद में 2 घंटे देरी पर पहुंचने पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने डीईओ और बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

0
474

राज्यमंत्री ने एसडीएम को दिए प्रार्थी को रिक्शा दिलवाने के निर्देश, 3 प्रार्थियों को मौके पर ही दिया पीले राशन कार्ड का तोहफा, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने थानेसर हल्का के 5 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बिजली से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )  हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव समसपुर के जनसंवाद कार्यक्रम में 2 घंटे देरी पहुंचने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया। इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी जनसंवाद कार्यक्रमों को गंभीरता से ले, क्योंकि यह कार्यक्रम प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री स्वयं जनसंवाद कार्यक्रमों की निगरानी और शिकायतों की समीक्षा कर रहे है।
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा शुक्रवार को थानेसर हल्का के विभिन्न गांवों मेें जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगों की समस्या सुन रही थी। इससे पहले राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव समसपुर, मुंडा खेड़ी, घराड़सी, हथीरा व किरमच में जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान लोगों की समस्याओं का निवारण कर रही थी। इन सभी 5 गांवों में राशन कार्ड, पेंशन, परिवार पहचान पत्र, बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए एसडीएम को विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए है। इस जनसंवाद कार्यक्रम में 2 घंटे देरी से पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए है। राज्यमंत्री के समक्ष जब गांव समसपुर में शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायत आई तो मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी ना होने पर कड़ा संज्ञान लिया गया। उन्होंने डीईओ और बीईओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संकल्प आमजन के जीवन में सरलता लाना है। इस विषय को जहन में रखते हुए बिचौलिया तंत्र को समाप्त करने और सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं को पारदर्शी तरीके से आमजन तक पहुंचाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण आमजन संतुष्ट नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार  ने आजादी के बाद प्रदेश में बड़े बदलाव लाए है। इस सरकार के कार्यकाल में 100 फीसदी पैसा आमजन तक पहुंच रहा है, जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल 15 पैसे ही आमजन तक पहुंचता था। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगों को जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं उनकी समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
नप की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए विधायक सुभाष सुधा द्वारा थानेसर हल्का में करवाए गए विकास कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहिल सुधा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहिल सुधा, एसडीएम सुरेंद्र पाल, जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र, ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन देवी दयाल घराड़सी, ब्लॉक समिति चेयरमैन के प्रतिनिधि राममेहर शास्त्री, मंडल प्रधान रमेश, सरपंच मनोज गुर्जर, सोमप्रकाश, कृष्ण कुमार, सीमा देवी, सरपंच सोनिया रानी, प्रतिनिधि सोहन, रीना रानी, पूर्व सरपंच राजेंद्र आदि मौजूद थे।
बॉक्स
राज्यमंत्री ने एसडीएम को दिए प्रार्थी को रिक्शा दिलवाने के निर्देश
गांव घराड़सी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी कृष्ण कुमार ने राज्य मंत्री को आवेदन दिया कि दोनो टांगों से अपाहिज है। इसलिए उसे बैटरी संचालित रिक्शा उपलब्ध करवाई जाए। इस आवेदन पर राज्यमंत्री ने एसडीएम को निर्देश दिए कि प्रार्थी को रिक्शा दिलवाई जाए।
बॉक्स
3 प्रार्थियों को मौके पर ही दिया पीले राशन कार्ड का तोहफा
राज्यमंत्री के समक्ष पीला कार्ड ना होने की समस्याओं को गांव घराड़सी के लोगों ने खुलकर रखा। इस गांव के लोगों की समस्या को जानने तथा फीडबैक लेने के उपरांत दिलबाग सिंह, मधु और राकेश कुमार के पीले राशन कार्ड मौके पर ही बनवाए। राज्यमंत्री की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने तालियां बजाकर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here