जान से मारने की नियत से गांव बदरपुर में घर पर गोली चलाने के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
20
HATHKADI
HATHKADI

जान से मारने की नियत से गांव बदरपुर में घर पर गोली चलाने के तीन आरोपी गिरफ्तार ।

लाडवा (विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने जान से मारने के नियत से घर पर आकर गोली चलाने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 पुलिस की टीम ने गांव बदरपुर में घर

पर गोली चलाने के आरोपी देशराज वासी नागल जिला सहारनपुर यूपी हाल वासी बदरपुर लाडवा, सचिन उर्फ़ सुमित वासी आदर्श नगर हिसार व सुरेश कुमार उर्फ़ मुन्ना वासी बनी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 फरवरी 25 को बदरपुर वासी महिला ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 24 फरवरी को वह अपने घर पर थी। समय करीब 6.30 बजे सुबह उसके घर के दरवाजे पर किसी ने आवाज लगाई। जब उसका पति ने दरवाजे पर गेट खोलने के लिए आया तो उसके पति पर नामालूम लडकों ने गोली मार दी। गोलियों के आवाज सुनकर वह गेट पर आई तो 2 लडके गोलियां चलाते हुए से भाग गये। फायरिंग की वजह से उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गये जिसको ईलाज के लिए हस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चला रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई।

दिनांक 7 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश मे मामले की गहनता से जांच करते हुए उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने बदरपुर गांव में घर पर गोली चलाने के आरोपी देशराज वासी नागल जिला सहारनपुर यूपी हाल वासी बदरपुर लाडवा, सचिन उर्फ़ सुमित वासी आदर्श नगर हिसार व सुरेश कुमार उर्फ़ मुन्ना वासी बनी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक स्कूटी बरामद हुई।

एक आरोपी पर पहले भी दर्ज है हत्या का प्रयास करने का मामला : निरीक्षक मोहन लाल

जानकरी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि देशराज को अपनी पत्नी व पीड़ित जयप्रकाश पर अवैध सम्बन्धों का शक था। जिसकी वजह से उसने जयप्रकाश की हत्या करने के लिए सुरेश व सचिन से सम्पर्क किया था। आरोपी सुरेश कुमार उर्फ़ मुन्ना वासी बनी जिला कुरुक्षेत्र पर थाना लाडवा में वर्ष 2024 में हत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज है। उक्त्त मामले में आरोपी की तलाश थी जिसकी वजह से आरोपी सुरेश उर्फ़ मुन्ना हिसार में छिप कर रह रहा था। हिसार में आरोपी सुरेश का सम्पर्क सचिन उर्फ़ सुमित वासी आदर्श नगर हिसार से हुआ था। जिसको वह असला देने का लालच देकर अपने साथ लेकर आया था और दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here