लडवा ( विक्रम सिंह ) जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा दिनांक 27 सितम्बर 2023 को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला पुलिस द्वारा बुधवार को आईजीएन कॉलेज लाडवा में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन कर कॉलेज के छात्र/छात्रायों को साईबर अपराध, यातायात नियम और नशे जैसे अहम मुद्दे से अवगत करवाते हुए जागरुकता का पाठ पढाया।
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. रमन गुप्ता एचसीएच अंडर ट्रेनिंग आरटीए विभाग ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा दिए गया साईबर जागरूकता का सन्देश हर घर पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग शिक्षण संस्थानों में सामाजिक सन्देश दे रहा है ये एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर हम साईबर ठगों से अपने पैसों से को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चो को यह जानकारी को दूसरों के साथ सांझा करनी ताकि हर व्यक्ति तक यह जानकारी पहुंचे और साईबर ठगो से बचा जा सके। वही यातायात नियमो के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें यातायात नियमो की पालना चालान के डर से नहीं जागरूकता से करनी चाहिए।
यातायात कण्ट्रोल रूम इंचार्ज उप निरीक्षक सतबीर सिंहने साईबर राहगिरी में संबोधित करते हुए कहा कि साईबर ठगी से जहां पैसो की हानि होती है वहीँ सड़क दुर्घटनाओं से शारीरिक हानि होती है। इसलिए हमें चाहिए कि हम यातायात नियमो की पालना जागरूकता के साथ करें ताकि हम खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरो को भी सुरक्षित रहने का मौका दें। हमें यातायात नियमो की पालना करके देश और समाज को आगे बढने में अपना योगदान देना चाहिये। कार्यक्रम में बोलते हुए आरटीए विभाग के इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है लेकिन हम लापरवाही करते हैं और यातायात नियमों की पालना नहीं करते। यदि हम सब जागरूकता से नियमो की पालना करें तो सभी सुरक्षित रह सकतें है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना होने पर हम दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद नहीं करते।
सेमिनार में यातायात समन्वक उप निरीक्षक रोशन लाल ने साईबर ठगी के बचने के कारण और उनसे बचने के बारे में विस्तार से बचाया। उन्होंने साईबर हैल्पलाईन न. 1930 बारे में जागरुक किया। कार्यक्रम में गुरविंद्र सिंह अंडर ट्रेनिंग एचसीएस व कॉलेज के पीआरओ डॉ. यशपाल ने भी संबोधित किया।
सेमिनार के अंत में कॉलेज प्रिंसीपल कुशल पाल ने आए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने जो जानकारी दी है हमें उस जानकारी को दूसरो के साथ भी साँझा करें। उन्होंने कहा कि इन्टरनेट ने जहां हमें सुविधाएँ दी हैं वहीँ कुछ साइबर ठगी जैसे विकार भी दिए हैं, हमें हमेशा जागरूक रहना चाहिए । सेमिनार में काफी संख्या में कॉलेज के विधार्थी मौजूद रहे।
