ट्रांसफार्मर चोरी मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार । भेजा जेल ।

0
461
खेत में रखा ट्रांसफार्मर चोरी
खेत में रखा ट्रांसफार्मर चोरी

शाहबाद ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद की टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी के आरोप में शिव कुमार उर्फ पण्डित पुत्र गौरी शंकर वासी मथाङिया थाना मोतीगंज जिला गोण्डा यूपी हाल वासी झुग्गी नम्बर 9 कीर्ती नगर लक्कङ मण्डी नई दिल्ली, शिवम चौरसिया पुत्र उमा नाथ चौरसिया वासी गांव सहलमपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर यूपी हाल वासी MSC-19 योगमाया गली नम्बर 13, पहाङगंज नई दिल्ली व करण पुत्र सन्त वासी खदरी थाना पवारा जिला जौनपुर यूपी हाल वासी नजदीक जहांगीरपुरी कुशल नई दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यालय एसडीओ शाहबाद बिजली विभाग कुरुक्षेत्र से एक शिकायत प्राप्त हुई थी । शिकायत में बताया गया है दिनांक 10/11 फरवरी 2023 की रात्रि को गांव शरीफगढ वासी कर्म सिंह पुत्र मेहमा सिंह के नाम 16 केवीए के ट्रांसफार्मर का सामान नामालूम चोरों द्वारा चोरी करने बारे शिकायत बिजली विभाग में दी थी। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच पीएसआई हरीश कुमार को सौंपी गई । जिसके पश्चात मामले की जांच थाना शाहबाद के मुख्य सिपाही सारजैन्ट सिंह द्वारा की गई ।

            दिनांक 30 सितम्बर 2023 को थाना शाहबाद के मुख्य सिपाही सारजैन्ट की टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपी शिव कुमार उर्फ पण्डित पुत्र गौरी शंकर वासी मथाङिया थाना मोतीगंज जिला गोण्डा यूपी हाल वासी झुग्गी नम्बर 9 कीर्ती नगर लक्कङ मण्डी नई दिल्ली, शिवम चौरसिया पुत्र उमा नाथ चौरसिया वासी गांव सहलमपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर यूपी हाल वासी MSC-19 योगमाया गली नम्बर 13, पहाङगंज नई दिल्ली व करण पुत्र संत लाल वासी खदरी थाना पवारा जिला जौनपुर यूपी हाल वासी नजदीक जहांगीरपुरी कुशल नई दिल्ली को अदालत से प्रोडक्शन वारन्ट पर लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया । तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपियों को कारागार भेज दिया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here