कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक अनिल यादव के दिशा निर्देश पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए थाना शाहबाद के एरिया से 10.30 किलो चूरा पोस्ट बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की थी । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह अंबाला एवं इन्चार्ज युनिट कुरुक्षेत्र इंस्पैक्टर सुखपाल सिंह ने बतलाया कि एएसआई संजय कुमार की एक पुलिस टीम नशा पडताल के सम्बन्ध में शाहाबाद गणपति कॉलोनी मौजुद थे कि मुखबरी के आधार पर कृपाल पुत्र वाशी गणपति कॉलोनी थाना शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र दर्शन सिंह से राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी के दोरान तलाशी लेने पर 10.30 किलो डोडा चूरा पोस्ट बरामद हुआ था| जिसके संबंध में थाना शाहबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह डोडा चूरा पोस्ट निर्मल सिंह एलिस सोनू पुत्र मलकीत सिंह वासी गांव मुंडवाल थाना राजोद जिला कैथल जो मेन सप्लायर है शाहबाद में मेरे को देकर गया था आरोपी से गहनता से पूछताछ कर उन्हें कुरुक्षेत्र जेल भेज दिया गया था एवं मुख्य नशा सप्लायर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज निर्मल सिंह एलिस सोनू पुत्र मलकीत सिंह वाशी मुंडवाल थाना रजौद जिला कैथल को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके एक दिन का रिमाड हासिल किया गया है आगे भी मेन तस्कर का पता लगाया जाएगा इंस्पेक्टर सुखपाल यूनिट कुरुक्षेत्र ने बताया कि नशा तस्कर या तो हरियाणा छोड़कर भाग जाए या फिर हरियाणा एनसीबी को भगाना भी आता है और आमजन से अपील करते हुए कहां की अगर आपको कहीं पर भी किसी भी प्रकार का नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर सूचना दें ताकि सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके । सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा । आपके द्वारा दी गई सूचना से हरियाणा से नशा खत्म किया जा सकता है
