थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र तेली मण्डी अम्बाला छावनी में हत्या के प्रयास के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी हिमान्शु उर्फ खुज्जल निवासी खटीक मण्डी नजदीक रविन्द्र पान वाला अम्बाला छावनी व मोहम्मद कैफ निवासी रामबाग रोड नजदीक शनिदेव मन्दिर अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपियों का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री प्रवीण कुमार निवासी तेली मण्डी अम्बाला •छावनी ने गत दिवस 31 जनवरी 2022 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी हिमान्शु महोमद कैफ, पटू पासी समीर, अतुल व गोलू ने तेली मण्डी अम्बाला छावनी में उसे व उसके भाई सोनू कुमार जान से मारने की नीयत से चाकू व • तलवार से हमला कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया
