अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने 2 आरोपियों को मुठभेड़ के व 1 आरोपी साथ में किया था गिरफ्तार ।दुकानदार पर चलाई थी गोली, ईलाज के दोरान हुई थी मौत।
अपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड के लिये कुरुक्षेत्र पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। 30 नवम्बर को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने खेडी मारकंडा में दुकानदार पर गोली चलाने के मामले कृष्णा उर्फ़ गांधी वासी शास्त्रीनगर थानेसर, चेतन नाथ वासी चनारथल कालोनी कुरुक्षेत्र व जय कुमार वासी गंव हथीरा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 नवम्बर 2025 की शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि खेडी मारकंडा में एक मोटरसाईकिल पर तीन युवक आए और दुकानदार पर चोली चलाकर मौका से भाग गए थे। गोली लगने से दुकानदार राम चन्द्र घायल हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीन आफ क्राईम टीम द्बारा मौका का निरीक्षण करवाया गया था। घायल दुकानदार को ईलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया था। पीजीआई में पीड़ित की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। दुकानदार के लडके विरेन्द्र उर्फ गोल्डी वासी सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र के ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध अन्वेषण शाखा की टीमें बनाई थी। दिनांक 30 नवम्बर 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के दिशा-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, ललित कुमार व नरेश कुमार की टीम ने खेडी मारकंडा में दुकानदार पर गोली चलाने के मामले कृष्णा उर्फ़ गांधी वासी शास्त्रीनगर थानेसर, चेतन नाथ वासी चनारथल कालोनी कुरुक्षेत्र व जय कुमार वासी गंव हथीरा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
तीन आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार: अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी जानकरी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-2 टीम के अपराध की तलाश में थाना सदर एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के हैं जो संदिग्ध हैं तथा उनके पास हथियार हैं जो गांव झीरबडी के पास घुम रहें हैं जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पर पुलिस की टीम एनएच-44 पर झीरबड़ी के पास करनाल की तरफ सर्विस लेंन पर पहुंची जहां पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लडके दिखाई दिए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार तीनों लडकों की तलाशी लेने के रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर चार राउंड फायर किये। पुलिसकर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की जो दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया था। घायल आरोपियों को ईलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपियों की पहचान नितिन, अनमोल वासीयान कुरुक्षेत्र व साहिल वासी दिल्ली के रूप में हुई थी।