दुकानदार से छीनाझपटी करने के मामले में शामिल दूसरा आरोपी गिफ्तार ।

0
492
HATHKADI
HATHKADI

लाडवा/कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )   जिला पुलिस ने दुकानदार से रुपयों के हारों की छीनाझपटी करने के मामले में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने छीनाझपटी करने में शामिल होने के आरोप में कमल पुत्र मनफूल वासी सुन्दरम कालोनी लाडवा जिला कुरक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सतबीर सिंगला पुत्र चिरन्जी लाल वासी ग्रीन वैली कालोनी लाडवा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी स्वामी जनरल स्टोर के नाम से सर्राफा बाजार लाडवा में दुकान है। दिनांक 03 फरवरी 2023 को शाम के समय करीब 6 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था और ग्राहकों को सामान दिखा रहा था। जैसे ही उसने ग्राहक को दिखाने के लिये दुकान में टंगे रुपयों की माला को उतारा तो उसी समय दुकान के बाहर खङे एक लङके ने हजार/हजार रुपये के 02 हार छीनकर अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गया। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही राकेश को सौंपी गई। प्रभारी थाना लाडवा के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही राकेश ने छीनाझपटी के मुख्य आरोपी सन्नी पुत्र सतपाल वासी बन को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके न्यायालय के आदेश से कारागार भेज दिया था। उसके पश्चात मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई।

            दिनांक 15 नवम्बर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक सतविन्द्र सिंह की टीम ने छीनाझपटी करने में शामिल होने के आरोपी कमल पुत्र मनफूल वासी सुन्दरम कालोनी लाडवा जिला कुरक्षेत्र को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here