धर्मनगरी को नशा-मुक्त बनाना पुलिस की प्राथमिकता : सुरेन्द्र सिहं भोरिया  , आठ माह में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद। 

0
409

कुरुक्षेत्र : ( विक्रम सिंह ) पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए वर्ष 2023 के प्रथम आठ माह के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने मे कामयाब रही है । जिला पुलिस ने 8 माह में (जनवरी से अगस्त तक) विभिन्न अपराधो में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस टीम ने आठ  माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 158 मुकदमें दर्ज कर 256 आरोपियों को लाखों रूपए के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपियों से 71 किलो 074 ग्राम अफीम, 42 किलो 561 ग्राम गांजा, 11 क्विंटल 51 किलो 430 ग्राम चूरापोस्त, 02 किलो 138 ग्राम चरस,  339 ग्राम 176 मिलीग्राम स्मैक,  531 ग्राम 889 मिलीग्राम हैरोइन तथा 3736  नशीली गोलियां व 7 शीशी सीरप बरामद की गई।  इसी अवधि के दौरान आबकारी अधनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के 410 मुकदमें दर्ज कर 420 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से लाखों रूपए की 3590 बोतल ठेका देसी शराब, 9326 बोतल अंग्रेजी शराब, 109 बोतल अवैध शराब, 07 बोतल बीयर व 450 लीटर लाहन तथा 02 चलती भट्ठी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया। 

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि उनका प्रयास केवल अपराधों पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधों को जड़ से मिटाना है। जैसा कि पुलिस का स्लोगन है सेवा, सुरक्षा और सहयोग उसी पर कार्य करते हुए महिलाओं और कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों कानून के बारे में जागरूक किया जाकर अपराधों में कमी लाई जा रही है। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। कुरुक्षेत्र पुलिस का हरसंभव प्रयास है कि पीड़ित को बिना किसी भेदभाव व बिना देरी किये उचित न्याय दिलाया जाये। निष्पक्ष व प्रभावी जांच कर असल आरोपी को गिरफ्तार करके  सख्त सजा दिलाई जाये।

माह अगस्त 2023 में नशीले पदार्थों के धन्धे में संलिप्त 24 अपराधियों को किया काबू –

            जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीले पदार्थों के धन्धें में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसते हुए माह अगस्त 2023 में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत 15 मामले दर्ज करके 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 किलो 300 ग्राम अफीम, 15 ग्राम स्मैक, 72 किलो 900 ग्राम चूरापोस्त, 104 ग्राम 120 मिलीग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई, इसके साथ-साथ आबकारी अधिनियम के तहत 23 मामले दर्ज करके 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 512 बोतल देसी शराब, 8505 बोतल बोतल अंग्रेजी शराब व 18 बोतल नाजायज  शराब तथा 60 लीटर लाहन बरामद करने में सफलता हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here