पेहवा /कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने अवैध शराब रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर पेहवा की टीम ने धार्मिक शहर में अवैध शराब रखने के आरोप में कृष्ण कुमार उर्फ शैन्की पुत्र रोशन लाल वासी सैनी मोहल्ला पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 9 बोतल देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 19 नवम्बर 2023 को थाना शहर पेहवा के सहायक उप निरीक्षक सुभाष कुमार, मुख्य सिपाही पवन कुमार, सिपाही नरेश कुमार की टीम मेला डयूटी के दौरान सरस्वती तीर्थ गेट नम्बर-1 पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने कृष्ण कुमार उर्फ शैन्की पुत्र रोशन लाल वासी सैनी मोहल्ला पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके तलाशी पर उसके कब्जा से 9 बोतल देसी शराब बरामद कर ली। आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ शैन्की पुत्र रोशन लाल वासी सैनी मोहल्ला पेहवा जिला कुरुक्षेत्र के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशों के अनुसार जमानत पर रिहा किया गया ।
