नए आपराधिक कानूनों को लेकर कुरुक्षेत्र में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम:विश्राम कुमार मीणा

0
26
SH.-VISHRAM-KUMAR-MEENA-DEPTUY-COMMISSIONER
SH.-VISHRAM-KUMAR-MEENA-DEPTUY-COMMISSIONER

केंद्रीय गृह मंत्री 3 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन , उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र,।   उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर, 2025 को कुरुक्षेत्र में नए लागू आपराधिक कानूनों पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रदर्शनी एवं उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रदर्शनी 4-5 दिनों तक चले ताकि अधिवक्ता, छात्र, अभिभावक और आम नागरिक इसमें शामिल होकर आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए बदलावों को समझ सकें।
उन्होंने कहा कि नए कानूनों पर व्याख्यान और पैनल चर्चा का आयोजन किया जाए, जिसमें कानूनी विशेषज्ञों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। प्रदर्शनी में वास्तविक जीवन के उदाहरणों को भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए जहाँ इन कानूनों के लागू होने के बाद जघन्य अपराधों का अतिशीघ्र समाधान किया गया हो । इससे लोगों को इन सुधारों के सकारात्मक प्रभाव को देखने में मदद मिलेगी। इस प्रदर्शनी का प्राथमिक उद्देश्य भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के माध्यम से भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों के बारे में नागरिकों को जागरूक और शिक्षित करना है।
उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आईजी अंबाला रेंज की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इस मौके पर एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम शाश्वत सांगवान, डीएमसी अमन कुमार, सीईओ जिला परिषद शम्भू राठी, नगराधीश आशीष कुमार, केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, डीएसपी सुनील कुमार, डीएसपी रणधीर सिंह, एक्सईएन ऋषि सचदेवा, एक्सईएन सुमित गर्ग, लेखा अधिकारी राजकुमार सहित आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here