नकली नोट देने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दापाश, 3 आरोपी गिरफ्तार ।

0
11
fraud
fraud

            जिला पुलिस ने नकली नोट देने के बहाने लोगों के साथ धोखाधङी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नकली नोट देने के बहाने लोगों के साथ धोखाधङी करने के आरोप में शैंकी वासी अमलोहा संजीव कुमार उर्फ़ रिंकू वासी महमदपुर व राहुल वासी गुदियानी जिला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

  जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 25 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में पीएसआई प्रमोद कुमार,सहायक उप निरीक्षक राम कुमार, मुख्य सिपाही महेश कुमार व सिपाही विकास कुमार की टीम बराडा चौंक शाहबाद पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शैंकी वासी अमलोहा संजीव कुमार उर्फ़ रिंकू वासी महमदपुर व राहुल वासी गुदियानी जिला यमुनानगर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी समय से लोगों को डबल पैसे करने का झांसा देकर पैसे ऐठ लेते हैं। आरोपी अपने हाथ की दस्तकारी से भोले-भाले लोगो को नकली नोट बनाने का नाटक दिखाकर नोट प्रयोग करने के लिये के लोगों को दे देते हैं। आज भी आरोपी कार नंबर सीएच-01-सीई-1353 मे अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर ठगी करने के लिए खड़े है यदि उनको काबू किया जाये तो उनसे नकली नोट बनाने का सामान भी बरामद हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने एक डिकॉय भेजा तथा खुद अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर पहुंचकर निगरानी शुरू की। सूचना और डिकॉय के इशारे पर पुलिस टीम ने अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पहुंचकर कार नंबर सीएच-01-सीई-1353 मे सवार तीन नौजवान लड़कों को काबू किया। पुलिस टीम के पूछने पर उन्होंने अपना नाम शैंकी वासी अमलोहा संजीव कुमार उर्फ़ रिंकू वासी महमदपुर व राहुल वासी गुदियानी जिला यमुनानगर बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों और उनकी कार की तलाशी लेने पर उनके पास से नकली नोट बनाने का सामान बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी, नोटों के आकर में कागज की गड्डी, कांच की प्लेट, स्याही आदि सामान बरामद किया गया।

नकली नोट बनाने का नाटक करके असली देकर करते हैं ठगी: मोहन लाल

            जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि पहले आरोपी मशीन में नकली नोट बनाने का नाटक करते और किसी भी व्यक्ति को असली नोट देकर दुकान पर भेज देते और नोट चलाने के लिए कहते हैं। जब व्यक्ति नोट लेकर दुकान पर जाता और नोट देकर सामान खरीदता तो नोट चल जाता क्योंकि नोट असली होता है। उस व्यक्ति को यकीन हो जाता कि नकली नोट बाजार में चलता है। उसके बाद आरोपी उस व्यक्ति को लाखों रूपये के नकली नोट देने के नाम से ठगी करते थे। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here