पिहोवा ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने बिना परमिट व लाइसेंस के विदेश भेजने के आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना शहर पेहवा पुलिस ने बिना
परमिट व लाइसेंस के विदेश भेजने के आरोपी मदनजीत सिंह पुत्र करम सिंह वासी कलसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने तथा उससे 10 हजार रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में लवदीप सिंह पुत्र मान सिंह वासी नया दिवाना जिला कुरुक्षेत्र कि उसकी राकेश कुमार वासी पेहवा के साथ साल 2019 से जान पहचान थी । लवदीप सिंह दुबई जाना चाहता था जिस पर राकेश कुमार ने लवदीप सिंह को इन्ट्रनैशनल लैगवेज इन्सीटीच्युट पेहवा के मालिक मदनजीत सिंह से मिलवाया । राकेश कमार व मदनजीत सिंह ने लवदीप सिंह को दूबई भेजने व वर्क परमीट दिलवाने के नाम के 1 लाख 20 हजार रुपये सौदा तय कर लिया और 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर लवदीप सिंह का टूरिस्ट वीजा लगवा दिया तथा और दिनांक 5 अप्रैल 2019 को लवदीप सिंह को जयपुर एयरपोर्ट से दुबई भिजवा दिया । करीब साढ़े तीन साल बाद लवदीप सिंह 28 मई 2022 को वापस भारत आ गया । राकेश कुमार व मदनजीत सिंह ने लवदीप सिंह को दुबई मे वर्क परमिट दिलवाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर टुरिस्ट वीजा पर विदेश दुबई भिजवाया है जबकि राकेश कुमार व मदनजीत सिंह के पास इस प्रकार के कार्य का कोई लाईसैन्स व परमिट नही है। जिनके खिलाफ धारा 10 व 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जाँच थाना शहर पेहवा के सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर द्वारा की गई ।
दिनांक 23 सितम्बर 2023 को थाना शहर पेहवा प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर व हवलदार राजेन्द्र कुमार की टीम ने बिना परमिट व लाइसेंस के विदेश भेजने के आरोपी मदनजीत सिंह पुत्र करम सिंह वासी कलसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से 10 हजार रूपये बरामद किया गए । बाद मे आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया ।
