जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला मंगवाने के आरोपी जसपाल सिंह वासी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक प्रेमचंद, सहायक उप निरीक्षक राम कुमार, मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार, संजीव कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही सुरेन्द्र कुमार की टीम कन्डा चौंक कुरूक्षेत्र के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार सतीश चंद व दीपक कुमार वासीयान पटियाला को रेलवे रोड से काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी के सामने उनकी तलाशी लेने पर दोनों के कब्जा से 17 किलो 740 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया था। आरोपियों के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया था।
दिनांक 6 सितम्बर 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक प्रेमचंद, पीएसआई प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक राम कुमार, सुरेन्द्र कुमार व मुख्य सिपाही गुरमेज सिहं की टीम ने मामले की आगामी तफ्तीश करते हुए नशीला मंगवाने के आरोपी जसपाल सिंह वासी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
