कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह ) जिला पुलिस ने नशीला मंगवाने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिस सैल की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोप में रमेश वर्मा पुत्र रामानन्द वासी जनौल जिला शिमला, नरेश पुत्र लाल सिंह वासी सलारू जिला शिमला, रवि पुत्र महेंद्र सिंह वासी कान्तवाडी जिला शिमला व यशपाल पुत्र खेली राम वासी नेरा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 07 अक्तूबर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक राजपाल की टीम अपराथ की तलाश में शाहबाद-बराङा पुल के नीचे मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरेन्द्र सिंह पुत्र दिला राम वासी शडी मटियाणा जिला शामली हिमाचल प्रदेश को उसके अपने ट्रक नम्बर एचपी-63बी-7473 सहित बराङा रोङ अनाज मण्डी शाहबाद से काबू किया था है। राजपत्रित अधिकारी श्री सुभाष चन्द उप पुलिस मुख्यालय के सामने पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।
दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक नरेश कुमार ने मामले में आगामी करवाई करते हुए नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोप में रमेश वर्मा पुत्र रामानन्द वासी जनौल जिला शिमला, नरेश पुत्र लाल सिंह वासी सलारू जिला शिमला, रवि पुत्र महेंद्र सिंह वासी कान्तवाडी जिला शिमला व यशपाल पुत्र खेली राम वासी नेरा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
