नशीला पदार्थ मामले के भगौङे आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल , लेनदेन मामले का भगौङा आरोपी को गिरफ्तार ।

0
487
Jail
Jail

कुरुक्षेत्र ( विक्रम सिंह )   जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ मामले के भगौङे आरोपी को गिरफ्तार किया है । थाना सदर थानेसर की टीम ने नशीला पदार्थ मामले में अदालत से भगौङा होने के आरोप में पुनीत उर्फ राहुल पुत्र वेद प्रकाश वासी लक्षीबांस थाना जठलाना जिला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पुनीत उर्फ राहुल पुत्र वेद प्रकाश वासी लक्षीबांस थाना जठलाना जिला यमुनानगर को वर्ष 2017 के नशीला पदार्थ मामले में श्री अमित कुमार गर्ग एडीएसजे कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 11 जनवरी 2023 को भगौङा आरोपी घोषित किया गया था। दिनांक 4 नवम्बर 2023 को थाना सदर थानेसर के सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने आरोपी पुनीत उर्फ राहुल के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

लेनदेन मामले का भगौङा आरोपी को गिरफ्तार ।

            जिला पुलिस ने लेनदेन मामले के भगौङे आरोपी को गिरफ्तार किया है । थाना झांसा की टीम ने लेनदेन के मामले में अदालत से भगौङा होने के आरोप में नरेश कुमार पुत्र बाल किशन वासी छोटी उदारसी थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी नरेश कुमार पुत्र बाल किशन वासी छोटी उदारसी थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को वर्ष 2022 के लेनदेन मामले में श्री शेर सिंह जेएमआईसी कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 23 अगस्त 2023 को भगौङा आरोपी घोषित किया गया था। आरोपी नरेश कुमार के खिलाफ थाना झांसा में मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक कश्मीरी लाल की टीम ने आरोपी नरेश कुमार पुत्र बाल किशन वासी छोटी उदारसी थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here